#धनबाद: जिले के निरसा विधानसभा से भाजपा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजे गए सैनिटाईज, ग्लव्स और मास्क उतारने का आरोप लगा है. निरसा के स्वास्थ्य प्रभारी एस.के गुप्ता ने कहा काफी संख्या में स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षेत्र के लोगो के लिए सैनीटाइजर , मास्क व ग्लव्स भेजा गया था लेकिन मौजूदा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने उसे जबरन उतार लिया और कहा कि हमने चंदा दिया है हमहीं बांटेंगे ।
Also Read: भाजपा नेत्री और दंगल गर्ल बबिता फोगाट पर दर्ज हुई प्राथमिकता, आपत्तिजनक पोस्ट करने का है मामला
कशिश न्यूज़ में छपी खबर के मुताबिक स्वास्थ्य प्रभारी गुप्ता कैमरे पर कुछ भी कहने से बचते रहे और कैमरे पर कहने से मना कर दिया । हालांकि स्वास्थ्य प्रभारी ने ऑफ कैमरा साफ-साफ कहा कि निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने सरकार द्वारा भेजे गए सैनिटाइजर मास्क और ग्लव्स को जबरन गाड़ी से उतार लिया। जब इसकी शिकायत उपायुक्त से की गई तो स्वास्थ्य प्रभारी को डांट पड़ गई।