Skip to content
Advertisement

चतरा|प्रतिदिन 400 लोगों को मु़फ्त भोजन उपलब्ध कराने की कहानी

Arti Agarwal

रोटी बैंक,चतरा को इस बेहतरीन कार्य के लिए धन्यवाद…

Advertisement
Advertisement

इस कोरोना बिमारी के समय गरीबो के लिये अपना तन मन और धन समर्पित करना बहुत ही बेहतरीन कार्य है | आज हम आपके लिए लेकर आये है एक छोटी सी पेशकश ” द न्यूज खजाना धन्यवाद “

चतरा|प्रतिदिन 400 लोगों को मु़फ्त भोजन उपलब्ध कराने की कहानी 1

झारखंड के चतरा जिले मे इस रोटी बैंक की शुरुआत हुई..

द न्यूज खजाना से बात करते हुए बैजनाथ यदुवंशी जी बताते है कि प्रतिदिन हर घर से भोजन का पैकेट लेकर मैंने शुरुआत किया फिर यू टीबनता गया मुख्य रूप से मेरी टीम को मजबूती देने के लिये गोपाल वर्मा, सूरज भूषण शर्मा व मनोज लाल ने अहम भूमिका निभाई है

चतरा|प्रतिदिन 400 लोगों को मु़फ्त भोजन उपलब्ध कराने की कहानी 2

28 मार्च 2020 को , बैजनाथ यदुवंशी सूरज भूषण शर्मा, गोपाल वर्मा और मनोज लाल ने संयुक्त रूप से बैठक कर रोटी बैंक की स्थापना की जो 29 मार्च से धरातल पर काम दिखने लगा
प्रारंभ में स्वयं, आस-पड़ोस और कुछ समाजसेवियों के घरों से खाना एकत्रित कर जरूरतमंदों में वितरित किए जाने लगा जिसमे रोजाना लगभग 110 पैकेट खाना का वितरण किया जाता था। *बाद में लॉक डॉन टू 16 अप्रैल से प्रारंभ होने पर लोगों की सहायता के साथ-साथ रोटी बैंक चतरा में खाने बनाने का भी कार्य प्रारंभ किया गया जिसमें रोजाना लगभग 400 लोगो तक बना खाना का वितरण किया जा रहा है जो आज भी नरंतर जारी है और पूरी लॉक डाउन तक जारी रहेगा*

चतरा|प्रतिदिन 400 लोगों को मु़फ्त भोजन उपलब्ध कराने की कहानी 3

विधवा, दिव्यांग एवं बुजुर्गों के बीच कर रहा सूखा राशन का भी वितरण–

रोटी बैंक चतरा को लोग कर रहे गुप्त दान–

आटा, चावल, रिफाइन, आलू और नगद का लिया जाता है सहयोग

भोजन का वितरण बैजनाथ यदुवंशी (संस्थापक एम. एस. बैजनाथ) सूरज भूषण शर्मा, गोपाल वर्मा (संस्थापक सुभ्रा इंस्टीट्यूट), मनोज लाल, गोल्डन गौरव, अनिल कुमार शर्मा (सहारा), अभिमन्यु गुप्ता (पुस्तक सदन), सुधीर सिन्हा, मृत्युंजय प्रजापति (पत्रिका केंद्र), चंदन स्वर्णकार, रोशन पांडेय, रंजीत अग्रवाल, बिट्टू कुमार, सागर कुमार, जीत रॉय, बाबू मृत्युंजय सिंह, सुनील कुमार, विश्वनाथ सोनी और निशांत कुमार उर्फ बंटी मिल कर रहे वितरण

हमार चतरा…

चतरा की हर खबर के लिए पेज को लाईक करें फेसबुक पेज से जुड़े

Advertisement
चतरा|प्रतिदिन 400 लोगों को मु़फ्त भोजन उपलब्ध कराने की कहानी 4