लॉकडाउन की वजह से राज्य के बाहर फंसे छात्रों और मजदूरों को वापस लेन का सिलसिला शुरू हो चूका है. तेलंगाना से प्रवासी मजदूरों का पहला जत्था आने के बाद कोटा में फंसे छात्र भी घर वापस आ चुके है. झारखण्ड के पडोसी राज्यों में फंसे लोगो को लाने के लिए जिला स्तर पर कार्य किए जा रहे है. जिला प्रशासन अपने लोगो को चिन्हित कर बसों के द्वारा उन्हें लाने का प्रयाश कर रही है.
Advertisement
Advertisement
Also Read: झारखंड के लिए राहत भरी खबर, 28 लोग दे चुके है कोरोना को मात
हज़ारीबाग जिला के प्रवासी श्रमिकों को लाने के लिए जिला प्रशासन से 6 बसों को छत्तीसगढ़ और ओडिशा भेजा है. छत्तीसगढ़ से 124 श्रमिक एवं उड़ीसा से 116 श्रमिकों को अपने घर लाने हेतु 6 बसें रवाना की गई, छत्तीसगढ़ के रायपुर में दो बस तथा सुरगुजा में एक बस एवं उड़ीसा के अंगुल में दो बस तथा मयूरभंज में एक बस रवाना की गई हैं।