

भारत सरकार महिलाओं के जन धन खाते में हर महीने 500 रूपये भेज रही है, जिसको आप अपने नजदीकी CSC सेंटर या CSP से आसानी से निकाल सकते हैं |
बता दें लॉकडाउन से सबसे ज्यादा प्रभावित गरीब, किसान और मजदूरों के खाते में भारत सरकार ने अब तक 28,256+ करोड़ रुपये डाल चुकी है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के जरिए 31.77 करोड़ लोग लाभान्वित हुए हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 26 मार्च को अपनी 1.7 लाख करोड़ रुपये की राहत पैकेज की घोषणा की थी। इसका उद्देश्य COVID-19 के कारण गरीबों को लॉकडाउन में राहत दी जा सके। बता दें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेवाई) के तहत पहले से ही 19.86 करोड़ महिलाओं को प्रधानमंत्री जनधन योजना (पीएमजेडीवाई) के तहत वित्तीय सहायता प्रदान करता है। वित्त मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि इस योजना के तहत 9,930 करोड़ रुपये महिलाओं के खाते में पहुंच गए हैं।
Also Read: जनधन खाते में 500 रुपये की दूसरी किस्त इस दिन आएगी..
आपके खाते को क्यों इनएक्टिव कर दिया जाता है?
जिस खाते में पिछले 12 महीनों से कोई लेन-देन नहीं किया गया हो। इसके बाद फिर अगले 12 महीने तक उस खाते से कोई लेन-देन न होने पर, उसे बंद खाता (dormant account) की श्रेणी में रख दिया जाता है। मतलब यह कि अगर लगातार 2 साल तक किसी savings account में कोई लेन-देन नहीं होता है तो उसे बैंक उसे dormant अकाउंट की श्रेणी में रख देता है। इसलिए आपके खाते को बैंक आपकी सुरक्षा के लिए इनएक्टिव कर देती है, जिससे की आपके खाते में कोई धोखा धड़ी न हो पाए |
- Jharkhand New DGP : झारखंड की नई प्रभारी डीजीपी बनीं Tadasha Mishra, अनुराग गुप्ता ने ली स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति
- Jharkahnd News : मुख्यमंत्री Hemant Soren ने लुगूबुरु महोत्सव के समापन पर दिखाई संस्कृति और परंपरा के प्रति अटूट आस्था
- Koderma News : कोडरमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता – चोरी की कड़ी का हुआ खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
बैंक खाते या जनधन खाते को फिर से एक्टिव (सक्रिय) कैसे करें?
- 12 महीने के भीतर उस खाते से कोई नया लेन-देन करना
- जैसे की उसमें पैसे जमा करना, UPI इस्तेमाल करना आदि
- बैंक को अपना खाता सक्रिय करने के लिए अनुरोध भेजना
- सीधे बैंक शाखा जाकर पैसा निकालना या जमा करना
- चेक के माध्यम से पैसे जमा करना या निकालना
- एटीएम मशीन से पैसा जमा करना या निकालना
- इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग से लेन-देन करना
- या आप सीधे Bank Branch जाकर: आप सीधे उस बैंक की किसी Branch में जाकर संपर्क करें और अपना Account दोबारा चालू करने के लिए आप आवेदन दे सकते हैं।




