राज्य भर में होने वाले 8 नगर निकाय चुनाव को राज्य निर्वाचन आयोग ने टाल दिया है. कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए इसका फैसला लिया गया है. आयोग ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया। इसमें कहा गया है कि कोरोना की परिस्थिति सामान्य होने के बाद राज्य सरकार के परामर्श से नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया अब आगे बढ़ाई जाएगी।
Also Read: लाह इंस्टीट्यूट के जरिये रोजगार देने की तैयारी में CM हेमंत, बना रहे मास्टरप्लान
यह चुनाव पहले मई-जून माह में होना था। इससे पहले चुनाव आयोग ने चार मई को गृह विभाग एवं नगर विकास विभाग के पदाधिकारियों की एक बैठक बुलाई थी, जिसमें निकाय चुनाव 2020 को स्थगित करने का निर्णय लिया गया. झारखंड में आठ नगरपालिकाओं का कार्यकाल जून माह में समाप्त हो रहा है। जिन नगर निकायों का चुनाव टाला गया है, उनमें धनबाद नगर निगम, देवघर नगर निगम, चास नगर निगम, झुमरी तिलैया नगर परिषद शामिल हैं।
Also Read:क्या आपको भी नहीं मिल रहे जनधन खाते में 500 रूपये, बंद खाते को ऐसे करे एक्टिव
आयोग ने कहा की 8 नगर निकायों के अलावा 6 नए नगरपालिकाओं में भी चुनाव होने वाले थे साथ ही जहाँ पद खली पड़े थे उनके लिए भी चुनाव होना है लेकिन कोरोना के कारण चुनाव को टाला जा रहा है. स्थिति सामन्य होने के बाद चुनाव के नए तारीखों का ऐलान किया जायेगा।