झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. उन्हें सीवियर हार्ट अटैक आया है जिसके बाद उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया है, डॉक्टर्स ने उन्हें रिम्स के क्रिटिकल केयर यूनिट पर रखा है. रिम्स निदेशक ने जानकारी दी की उनकी स्थिति नाजुक है.
Also Read: जानिए झारखण्ड में सरकारी विद्यालय के बच्चो की ऑनलाइन पढाई किस चैनल पर होगी।
बता दें की दीपक प्रकाश बीजेपी की तरफ से राज्यसभा के उम्मीदवार भी हैं. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद दीपक प्रकाश को पार्टी ने राज्य सभा भेजने के लिए चुना जिसके बाद उन्होंने बाकायदा राज्य सभा चुनाव के लिए नामांकन भी किया है. लेकिन कोरोना वायरस के कारण राज्य सभा चुनाव को टाल दिया गया है. उनका मुकबला झारखण्ड मुख्ती मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन के साथ है.
Also Read: पश्चिम बंगाल या आंध्र प्रदेश में आप या आपके कोई फंसे है तो इन नंबरो पर फ़ोन करके घर वापस आ सकते है.
प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल सहदेव दे ट्वीट कर कहा है की “भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक प्रकाश जी की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया है. सभी शुभचिंतकों से आग्रह है कि वे कृपया रिम्स जाकर अनावश्यक भीड़ ना करें। अपने घरों में रहकर ही अध्यक्ष जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करें।”