आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के केमिकल प्लांट में गैस लीक होने से अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है. 800 सौ से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं, इस हादसे पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित कई नेताओं ने दुख प्रकट किया है. पीएम मोदी ने पहले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात की फिर आपात बुलाई.
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में गैस लीक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम जगन मोहन रेड्डी, गृह मंत्रालय और एनडीएमए के अधिकारियों से बात की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है और हर संभव मदद की कोशिश की जा रही है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने सबकी सुरक्षा और अच्छे सेहत की कामना की है.
हादसे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीएमए की बैठक हुई. बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहराज्य मंत्री जी किशन रेड्डी मौजूद रहे. इसके अलावा डिसास्टर मैनेजमेंट से जुड़े आला अधिकारियों की मौजूदगी में पीएम मोदी ने हर संभव मदद का निर्देश दिया है.
- Koderma News: झारखंड पर्यटन निदेशालय के निःशुल्क 5-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में कोडरमा को मिला प्रथम स्थान
- JAC Board Exam 2025 Paper Leak: JAC बोर्ड मैट्रिक प्रश्नपत्र लीक मामले में दो लोगों की हुई गरफ्तारी, जांच के लिए बनी टीम
- Deoghar News: 451 झारखंड आन्दोलनकारियों को प्रमाण पत्र और अंगवस्त्र प्रदान कर मंत्री हफीजुल हसन ने किया सम्मानित
- Jharkhand News: सभी उपायुक्त कैलेंडर बना कर कार्यों का करें निपटाराः मुख्य सचिव
- Hazaribagh News: महाकुंभ स्नान कर लौट रहे हजारीबाग के 5 तीर्थ यात्रियों की सड़क हादसे में मौत
प्लास्टिक फैक्टरी को चालू करने की तैयारी के बीच हुआ गैस रिसाव: एनडीआरएफ
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) प्रमुख ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान विशाखापत्तनम में बंद पड़ी प्लास्टिक की एक फैक्टरी में काम-काज पुन: शुरू करने की तैयारी हो रही थी कि इसी दौरान गैस रिसाव की घटना हुई। एनडीआरएफ महानिदेशक एस एन प्रधान ने बताया कि यह स्टाइरीन गैस है जो केंद्रीय तंत्रिका तंत्र, गले, त्वचा, आंखों और शरीर के कुछ अन्य अंगों को प्रभावित करती है।
राहुल गाँधी ने की मदद की अपील
वहीं, राहुल गांधी ने घटना पर अफसोस जाहिर करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मदद की अपील की है. राहुल ने कहा, ‘मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं-नेताओं से अपील करता हूं कि वे प्रभावित लोगों को सभी जरूरी मदद करें. उन लोगों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं, जो किसी अपने को खो चुके हैं. मैं प्रार्थना करता हूं कि अस्पताल में भर्ती शीघ्र स्वस्थ हों