पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिख कर निजी विद्यालयों की फ़ीस माफ़ी का मुद्दा उठाया है. बाबूलाल मरांडी ने अपने पत्र में कहा है की शिक्षा मंत्री निजी विद्यालय के फ़ीस माफ़ी की बात लगातार कर रहे है. इसकी हम स्वागत करते है.
Also Read: ज्यादा संख्या में ट्रेन झारखंड के लिए चले, इसके लिए लगातार कर रहे है प्रयास- हेमंत सोरेन
बाबूलाल ने शिक्षा मंत्री द्वारा लिए गए निर्णय का स्वागत किया है उन्होंने कहा है की लॉक डाउन की अवधि के दौरान निजी विद्यालय के बच्चो का फ़ीस नहीं लेने का आदेश सराहनीये है. इस निर्णय से अभिभावकों को राहत मिलेगी।
परन्तु इसके उलट एक समस्या सामने आ रही है. निजी विद्यालयो द्वारा ये तर्क दिया जा रहा है की उनके यहाँ कार्य कर रहे कर्मचारियों को वेतन कैसे दिया जाये। इसपर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को विचार करना चाहिए। हमे ये ध्यान रखना है की अभिभावकों पर अधिक बोझ न पड़े, कर्मचारियों को वेतन मिले तथा अन्य मुद्दों पर एक साथ विचार करने की आवश्कता है.
Also Read: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने DSE को किया निलंबित, घोटाले का था आरोप
निजी स्कूलों द्वारा लॉकडाउन अवधि के फीस माफी के मामले में कुछ बिंदुओं की ओर हमने मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM का ध्यान आकृष्ट कराया है। इसमें हमने कुछ सुझाव भी साझा किया है। इस पर त्वरित संज्ञान लेने का आग्रह है।#COVID19India@JharkhandCMO@BJP4Jharkhand pic.twitter.com/2Pm8QLj3rG
— Babulal Marandi (@yourBabulal) May 8, 2020
मरांडी ने आगे मुख्यमंत्री से कहा की विद्यालयों को ये निर्देश दिया गया है की लॉकडाउन के दौरान की पूरी फ़ीस को माफ़ कर दिया जाए वही सरकार की तरफ से ये भी निर्देश है की लॉकडाउन की अवधि में किसी भी कर्मचारी का वेतन न कटे ऐसे में ये दोनों बात एक साथ अव्यावहारिक प्रतीत होती है. दोनों बातो का एक साथ पालन कर पाना मुश्किल है.
Also Read: #Lockdown घर के लिए पैदल निकले थे मजदुर , ट्रेन की चपेट में आकर हुई 14 की मौत, जाने कहाँ हुआ हादसा…
बाबूलाल ने अपने पत्र में कहा की इसमें सभी के सहयोग की जरुरत है तभी इसका हल निकल सकता है. स्कूल प्रबंधन, अभिभावक और सरकार को बड़ा ह्रदय दिखाना होगा तभी सार्थक निर्णय लेने में सुविधा होगी। जो सक्षम अभिभावक है उन्हें विद्यालय का फ़ीस देना चाहिए। साथ ही विद्यालय प्रबंधन को भी समझना पड़ेगा की फ़िलहाल संकट का दौर चल रहा है.सरकार की तरफ से मुख्य सचिव की अध्यक्षता में फीस निर्धारण समिति बनाने की जरुरत है ताकि इसका रास्ता जल निकल सके.