मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने कहा कि दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिकों को लाने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इसके लिए सभी जरूरी संसाधनों का इस्तेमाल किया जा रहा है l मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों को लाने के लिए हवाई जहाज का भी इस्तेमाल किया जाएगा l इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय से अनुमति मांगी गई है l श्री सोरेन ने कहा कि विशेष ट्रेनों और बसों से प्रवासी श्रमिको, विद्यार्थियों और अन्य लोगों को वापस लाने का सिलसिला लगातार जारी है और यह प्रक्रिया तबतक चलेगी जब तक सभी प्रवासी श्रमिक सुरक्षित घर नहीं आ जाते हैं l
- Koderma News: झारखंड पर्यटन निदेशालय के निःशुल्क 5-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में कोडरमा को मिला प्रथम स्थान
- JAC Board Exam 2025 Paper Leak: JAC बोर्ड मैट्रिक प्रश्नपत्र लीक मामले में दो लोगों की हुई गरफ्तारी, जांच के लिए बनी टीम
- Deoghar News: 451 झारखंड आन्दोलनकारियों को प्रमाण पत्र और अंगवस्त्र प्रदान कर मंत्री हफीजुल हसन ने किया सम्मानित
पूर्व में सोरेन सरकार ने कहा था की यदि जरूरत पड़ी तो हवाई जहाज के माध्यम से भी दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी श्रमिकों और विद्यार्थियों को लाया जायेगा। इसे लेकर हेमंत सरकार ने गृह मंत्रालय से अनुमति भी मांगी है। यदि गृह मंत्रालय अनुमति देता है झारखंड पहला राज्य होगा जो अपने प्रवासी को हवाई जहाज के माध्यम से लायेगा।