दुनिया भर में इस महामारी से सरकारें परेशान हैं , कोरोना वायरस (Coronavirus) के वजह से भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के करीब 200 देश समस्याओं का सामना कर रहे हैं. कोरोना के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए देश में बीते 24 मार्च से लॉकडाउन (Lockdown) जारी है. लॉकडाउन का तीसरा चरण (Lockdown 3.0) आज (17 मई) से खत्म हो जायेगा, और 18 मई से लॉकडाउन 4.0 शुरू होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देश को संबोधित करते हुए बताया था कि लॉकडाउन 4 में कई तरह के बदलाव और छूट दिए जाएंगे
- Koderma News: झारखंड पर्यटन निदेशालय के निःशुल्क 5-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में कोडरमा को मिला प्रथम स्थान
- JAC Board Exam 2025 Paper Leak: JAC बोर्ड मैट्रिक प्रश्नपत्र लीक मामले में दो लोगों की हुई गरफ्तारी, जांच के लिए बनी टीम
- Deoghar News: 451 झारखंड आन्दोलनकारियों को प्रमाण पत्र और अंगवस्त्र प्रदान कर मंत्री हफीजुल हसन ने किया सम्मानित
लॉकडाउन 4 के शुरू होने से पहले कुछ ऐसे जिले, जिनमें कोरोना के सबसे अधिक मामले हैं उनकी लिस्ट सामने आई है. माना जा रहा है कि, लॉकडाउन के बीच ऐसे शहर जहां संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं, ऐसे शहरों को लॉकडाउन 4 के तहत मिलने वाली छूटों में किसी तरह का लाभ नहीं मिलेगा. ये वह जिले हैं, जिनमें कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 80 फीसदी या उससे अधिक है. इन जिलों में कौन-कौन से जिले शामिल हैं
इनमें मुख्य रूप से रांची, पटना, गया, चेन्नई, अहमदाबाद, थाने, दिल्ली, इंदौर, कोलकाता, जयपुर, नाशिक, जोधपुर, आगरा, तिरुवल्लुवर, औरंगाबाद, कुड्डालोर, ग्रेटर हैदराबाद, सूरत, चेंगलपट्टू, अरियालुर, हावड़ा, कुर्नूल, भोपाल, अमृतसर, विल्लुपुरम, वडोदरा, उदयपुर, पालघर, बरहमपुर, सोलापुर और मेरठ शामिल हैं