Skip to content
Hemant-soren
Advertisement

CM हेमंत ने यूपी में सड़क हादसे की शिकार हुई प्रवासी सोनोति को सुरक्षित झारखंड लाने के दिए आदेश

Hemant-soren

झारखंड के रहने वाले सोनोति का परिवार रोजगार के लिए उत्तरप्रदेश के गुड़गांव गए थे. लॉकडाउन होने के कारण वो वहां फंस गए थे. घर आने की जिद्द में वो पैदल ही झारखण्ड के लिए चल पड़े. उनका घर झारखण्ड के साहेबगंज जिले में है. पैदल आने के क्रम में यूपी के मथुरा NH-2 में वो सड़क हादसे का शिकार हो गए जिसके बाद यूपी पुलिस और अधिकारियो के द्वारा उन्हें इलाज के लिए भेज दिया गया. परन्तु इलाज में भेजे जाने के बाद उन्हें किसी भी प्रकार की कोई सहायत नहीं मिली है. फ़िलहाल वो इटावा के बेकवर थाना क्षेत्र में है.

Advertisement
Advertisement

Also Read: कोल माइंस को निजी हाथो में सौपने के फैसले के बाद, झारखंड के इन खदानों की होगी नीलामी

मामले की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड पुलिस को आदेश दिया की उत्तरप्रदेश पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर सोनोति सोरेन के परिवार को झारखंड सुरक्षित वापस लाया जाएं।

Also Read: JMM ने भाजपा पर किया पलटवार, मजदूरों पर भाजपा वालो को बोलने का हक़ नहीं है

CM के इस आदेश के बाद प्रशासन भी हरकत में आयी और सोनोति सोरेन के परिवार को वापस लाने की कवायद भी शुरू हो चुकी है. डीजीपी एमवी राव ने मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए कहा की सोनोति सोरेन के परिवार को लाने के उत्तरप्रदेश पुलिस से संपर्क स्थापित किया जा रहा है.

Advertisement
CM हेमंत ने यूपी में सड़क हादसे की शिकार हुई प्रवासी सोनोति को सुरक्षित झारखंड लाने के दिए आदेश 1