NewsDesk: तालाबंदी में फंसे गरीब मजदूर अपने घर लौटने की जद्दोजहद में जुटे हुए हैं. कोई पैदल ही हजारों किलोमीटर की यात्रा पर निकल गया है तो कोई जुगाड़ गाड़ी का सहारा ले रहा है. लेकिन एक वायरल वीडियो में इस व्यक्ति ने अपने पूरे परिवार के साथ घर पहुंचने के लिए जो तरकीब अपनाई है वो चकित करने वाली है.
@anandmahindra Sir see this bike designed with steering wheel, its amazing jugad. pic.twitter.com/FgMyI04ApN
— Purab (@purab1305) May 16, 2020
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें ये लड़का अपने परिवार के साथ घर पहुंचने के लिए बाइक में झूला जोड़ कर उसको कार जैसा बना दिया है, इससे उसने 2 सीटों वाली बाइक को 4 सीटों वाली जुगाड़गाड़ी में बदल दिया.
वीडियो में दिख रहे शख्स ने बाइक से झूले को एक स्टीयरिंग वील के जरिए जोड़ दिया. वो आदमी स्टीयरिंग वील के जरिए झूले को बैलेंस करता हुआ सड़क पर आगे बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो को देखकर अब लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.