न्यूज़ डेस्क. कोरोना लॉकडाउन 4.0, श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के संचालन शुरू करने के बाद भारतीय रेलवे ने टिकट आरक्षण काउंटर खोलने का फैसला लिया है.
भारतीय रेलवे ने आरक्षण काउंटर को 22 मई से ही खोलने का आदेश दिया है। एजेंट संचालकों को यह बात भी ध्यान में रखनी होगी कि लोग उनके सेंटर पर भीड़ ना लगाएं सोशल डिस्टेन्स बनाएं रखे, मास्क पहने और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें
रेलवे की ओर से कहा गया है कि सामान्य सेवा केंद्र 22 मई से खोले जाएंगे. जोन काउंटर के लिए भारतीय रेलवे द्वारा स्टेशनों की पहचान की जा रही है. भारतीय रेलवे के अनुसार जिन जोन में कोरोना संक्रमण के मामले कम होंगे. वहीं टिकट आरक्षण काउंटर को खोलने की अनुमति दी जाएगी.