Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Satyanand Bhokta: झारखण्ड सरकार में श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा, मशीनों की जगह अब श्रमिक करेंगे काम

Arti Agarwal

Satyanand Bhokta: कोरोना संकट के कारण देश भर में लॉकडाउन ख़त्म हो रहा है. लेकिन कन्टेनमेंट जोन में 30 जून तक लॉकडाउन जारी रहेगा। रोजगार की तलाश में प्रदेश गए प्रवासी मजदूर अब अपने राज्य वापस लौट चुके है और जो बचे है उन्हें वापस लाने का प्रयास राज्य सरकार की तरफ से की जा रही है. राज्य वापस लौट रहे प्रवासी मजदूरों के सामने सबसे बड़ी चुनौती रोजगार की होगी।

Also Read: प्रवासी मजदूरों के लिए मस्जिद और मदरसा क्वारंटाइन में तब्दील, लोगो ने कहा “धर्म भाईचारा सिखाता है”

झारखंड सरकार में श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने अपने एक बयान में कहा है की दूसरे राज्यों से लौट रहे प्रवासी मजदूरों को झारखंड सरकार रोजगार उपलब्ध कराएगी। इसके लिए कोलियरियों में मशीनों की जगह मजदूरों से कोयला लोडिंग कराई जाएगी।

Also Read: पीएमओ ने PM Cares फंड के विवरण का खुलासा करने से किया इनकार

राज्य के श्रम मंत्री सत्यानंद भोगता ने शनिवार को बालूमाथ प्रखंड कार्यालय के सभागार में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि सीसीएल की तेतरियाखाड़, मगध और आम्रपाली कोलियरी में रैक लोडिंग और ट्रकों में मशीनों से हो रही लोडिंग के जगह मजदूरों से रैक लोडिंग कराई जाएगी ताकि प्रवासियों, राज्य के बेरोजगार युवकों को बड़े पैमाने पर रोजगार मिल सके।

Also Read: हेमंत सरकार का एक और कमाल लेह के बाद अंडमान में फंसे प्रवासी मजदूरों को कराया गया एयरलिफ्ट

भोगता ने कहा कि वह बालूमाथ के गोनिया में टोमैटो सॉस फैक्ट्री लगाने के लिए मुख्यमंत्री से बात करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि बाहर से आ रहे मजदूरों को कोरंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है। इसके लिए वहां भोजन-पानी में कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी लोग कोरोना से जंग लड़ रहे कोरोना योद्धाओं का सहयोग करें ताकि इस महामारी पर विजय हासिल की जा सके।

ग्रामीणों ने मंत्री के समक्ष बालूमाथ को अनुमंडल बनाने,अधूरे पड़े अस्पताल के नए भवन और डिग्री कॉलेज के निर्माण की मांग की। इस मौके पर बालूमाथ बीडीओ मनीष कुमार,अंचलाधिकारी रवि कुमार आदि मौजूद थे।