Skip to content
Advertisement

लोहरदगा में नक्सलियों का तांडव,11 गाड़ियों को किया आग के हवाले

लोहरदगा में नक्सलियों का आतंक एक बार फिर देखने को मिला है. किस्को थाना क्षेत्र स्थित पाखर गांव के बॉक्साइट माइंस में नक्सलियों ने मंगलवार की रात जमकर उत्पात मचाया। करीब 50 की संख्या में पहुंचे हथियारबंद नक्सलियों ने 11 वाहनों में आग लगा दी। इसमें 9 वोल्वो पॉकलेन और दो कंप्रेसर ड्रिल मशीन शामिल है।

Advertisement
Advertisement

Also Read: पलामू में गोलीबारी, गैंगस्टर कुणाल सिंह की हत्या, सिर और सीने में मारी गई गोली

मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, घटना के बाद से क्षेत्र में ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है। पाखर माइंस के अलग-अलग चार स्थानों पर खड़े वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले किया। इसके लिए नक्सलियों ने तेल और लकड़ी रखकर वाहनों में आगजनी की घटना को अंजाम दिया।

Also Read: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिए आदेश, धनबाद नगर निगम में 200 करोड़ के घोटाले की ACB करेगी जाँच

यहां दो कंपनी बीकेबी कंपनी और बालाजी कंपनी के वाहन लगे हुए हैं और बॉक्साइट का खनन किया जा रहा है। पहले मजदूर गाड़ियों में बॉक्साइट लॉड करते थे। अब यह काम मशीन द्वारा किया जा रहा है। बता दें की पूर्व में भी नक्सलियों के द्वारा इस तरह की घटनाएं होती रहे है. लेवी वसूलने के लिए भी नक्सलियों के द्वारा इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जाता रहा है.

Advertisement
लोहरदगा में नक्सलियों का तांडव,11 गाड़ियों को किया आग के हवाले 1