देवघर में एक ही परिवार के दो लोगों की हत्या कर दी गई है। नगर थाना क्षेत्र के रहमानियां होटल के पास देर रात अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर दुकानदार गोपाल साह की पत्नी सुनीता देवी और 16 वर्षीय बेटी भारती कुमारी की धारधार हथियार से हत्या कर दी गई है।
Also Read: झारखंड में 250 किलो सोने की खान को मिली नीलामी की अनुमति, राज्य सरकार को 120 करोड़ का होगा फायदा
वही घड़ी दुकानदार की 17 वर्षीय पुत्र आर्यन रात से लापता है।जानकारी के बाद एसडीपीओ, नगर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
एसडीपीओ ने बताया कि दोनों की हत्या चाकू से की गई है।पुलिस छानबीन कर रही है।जल्द ही हत्यारा को गिरफ्तार कर लिया जा रहा है।वहीं मृतक का पति गोपाल प्रसाद का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतिका का पति गोपाल साह ने अपने किराएदार मनोज बर्णवाल पर हत्या करवाने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन कर रही है।