वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के लिए केंद्र सरकार से बकाया का 50 हजार करोड़ रुपये मांगा है। उन्होंने कहा है कि झारखंड में स्थित केंद्र सरकार की विभिन्न कंपनियों पर राजस्व मद में करीब 50 हजार करोड़ रुपये का बकाया है। इसे भुगतान करने के लिए केंद्र सरकार कंपनियों को निर्देश दे।
यह भी पढ़े: गढ़वा में भवन निर्माण विभाग का कार्यपालक अभियंता रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
शुक्रवार को बोकारो में मीडिया से बातचीत करते हुए उरांव ने कहा कि केंद्र सरकार की विभिन्न कंपनियों पर 50000 करोड़ रूपया राजस्व मद का तथा 9000 करोड़ जल संसाधन विभाग का बकाया है। यदि राशि केंद्र सरकार उपलब्ध करा दे तो राज्य सरकार की कई समस्याओं का समाधान होता हो जाएगा। मिनरल स्टेट होने के बावजूद झारखंड को अपने खनिजों की सही हिस्सेदारी नहीं मिलती है।
यह भी पढ़े: राजीव बजाज के साथ बात-चित में राहुल गाँधी ने कहा, असफल लॉकडाउन के बाद सरकार ने पैर पीछे खींचे
झारखंड सरकार देसी और विदेशी दोनों कंपनियों को राज्य में आने का आमंत्रण दे रही है। यहां हमारे शर्तों पर जो कारखाना लगाना चाहते हैं उन्हें हम सारी सुविधाएं प्रदान करेंगे l