Skip to content
abhinav-jeet
Advertisement

छात्रहित की मुद्दे को लेकर गिरिडीह कॉलेज और महिला कॉलेज को सौंपी गई मांग पत्र: अभिनव जीत

Arti Agarwal
abhinav-jeet

1. छात्रो का परीक्षा की परिणाम पहले सुधार किया जाए ।

2. ऑनलाइन क्लास से पढ़ाई से वंचित छात्रो की परीक्षा से पूर्व विशेष क्लास की व्यवस्था किया जाए । 3. सभी सेमेस्टर की परीक्षा एक साथ नही कराकर अलग-अलग भागो में व्यवस्था किया जाए ।

4. छात्रो की प्रवेश पत्र व मार्क्स शीट में हुई त्रुटियों को सुधार किया जाए ।

5. सभी छात्रो की परीक्षा शुल्क को माफ किया जाए ।

6. सभी सेमेस्टर के छात्रो को नोट्स की व्यवस्था नि:शुल्क किया जाए ।

7. महाविद्यालय खुलने से पहले छात्रो की पढ़ाई के लिए सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुवे क्लास की सम्पूर्ण व्यवस्था किया जाए ।

8. महाविद्यालय खुलने के साथ प्रत्येक दिन सभी वर्गों के साथ सभी विभागों में सेनेटाइजर की छिड़काव की सम्पूर्ण व्यवस्था किया जाए ।

9. महाविद्यालय खुलने के उपरांत गेट पर छात्रो की थर्मल जांच की व्यवस्था किया जाए ।

10. छात्रों को विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय की आधिकारिक सूचना की व्यवस्था व्हाट्सएप या सोशल मीडिया के द्वारा की जाए।

Advertisement
छात्रहित की मुद्दे को लेकर गिरिडीह कॉलेज और महिला कॉलेज को सौंपी गई मांग पत्र: अभिनव जीत 1