Skip to content
Advertisement

मॉनसून की पहली बारिश में NH-143 का हाल बेहाल, बड़े-बड़े गड्ढे और गड्ढो में जलजमाव

मॉनसून की पहली बारिश में ही राष्ट्रीय राजमार्ग 143 फिसड्डी साबित हुआ है. सिमडेगा से राउरकेला जाने वाला यह महत्वपूर्ण पथ कई महीनों से गड्ढों में तब्दील हो चुका है. मॉनसून के दस्तक देने से इसका हाल और भी खराब हो गया है. इस सड़क पर गाड़िया चल रही है वो गड्ढो में फंस रही है इससे बुरा हाल तो पैदल चलने वालो का है.

Advertisement
Advertisement

Also Read: भारत-चीन झड़प में झारखंड के 2 जवान शहीद, परिवार में मातम का माहौल है, CM सोरेन ने शहीदों को दी श्रद्धांजली

सिमडेगा से राउरकेला की 70 किलोमीटर की दूरी तय करने में चार घण्टे लग जा रहे हैं। मालूम हो कि दो वर्ष पूर्व ही करोड़ों रुपयों की लागत से उक्त सड़क की मरम्मत कराई गई थी. लेकिन सड़क की हालत औ खराब हो गई. सच्च ही कहा गया है की सड़को का असली परीक्षा तो मॉनसून में ही होता है.

Advertisement
मॉनसून की पहली बारिश में NH-143 का हाल बेहाल, बड़े-बड़े गड्ढे और गड्ढो में जलजमाव 1