मॉनसून की पहली बारिश में ही राष्ट्रीय राजमार्ग 143 फिसड्डी साबित हुआ है. सिमडेगा से राउरकेला जाने वाला यह महत्वपूर्ण पथ कई महीनों से गड्ढों में तब्दील हो चुका है. मॉनसून के दस्तक देने से इसका हाल और भी खराब हो गया है. इस सड़क पर गाड़िया चल रही है वो गड्ढो में फंस रही है इससे बुरा हाल तो पैदल चलने वालो का है.
Advertisement
Advertisement
सिमडेगा से राउरकेला की 70 किलोमीटर की दूरी तय करने में चार घण्टे लग जा रहे हैं। मालूम हो कि दो वर्ष पूर्व ही करोड़ों रुपयों की लागत से उक्त सड़क की मरम्मत कराई गई थी. लेकिन सड़क की हालत औ खराब हो गई. सच्च ही कहा गया है की सड़को का असली परीक्षा तो मॉनसून में ही होता है.