आत्मनिर्भर भारत मिशन के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नई दिल्ली में 41 कोल ब्लॉक्स की नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी है. कॉमर्शियल माइनिंग का विरोध पांचों केंद्रीय मजदूर संगठन कर रहे है जिसे दरकिनार कर दिया गया है
Also Read: झारखंड में पेट्रोल-डीजल होगा महंगा, जानिए कैबिनेट में किन आदेशो पर लगी मुहर
41 कोल ब्लॉक्स की नीलामी में झारखंड के भी 16 कोल ब्लॉक्स शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने कॉमर्शियल माइनिंग को समय की मांग ठहराते हुए कहा कि इससे भारत कोरोना से भी लड़ेगा और आगे भी बढ़ेगा। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत कॉमर्शियल माइनिंग के लिए कोल ब्लॉक की नीलामी गुरुवार (18 जून, 2020) को शुरू हुई है.
Also Read: कोरोना साबित होता जा रहा है और भी घातक, देश पहली बार एक दिन में आए करीब 13 हजार नए केस
लॉकडाउन के कारण देश की आर्थिक स्थिति सुस्त पड़ी है। इसे तेज करने के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान के के तहत कोयला ब्लॉक की नीलामी की जा रही है। इसमें झारखंड के भी डेढ दर्जन कोयला ब्लॉक के नाम शामिल हैं।
Also Read: BJP नेता के खिलाफ CBI ने दर्ज की बैंक धोखाधड़ी का केस, 67 करोड़ गबन का है मामला
झारखंड के ये कोयला ब्लॉक होंगे नीलम:
- लालगढ़ नॉर्थ बोकारो
जागेश्वर वेस्ट बोकारो
खास जागेश्वर वेस्ट बोकारो
ब्रह्माडीह गिरीडीह
चकला नार्थ कर्णपूरा - नार्थ दहादू
नॉर्थ कर्णपुरा
लातेहार औरंगा
सीतानाला
चंद्रपुरा - चितरपुर नॉर्र्थ कर्णपुरा
कोरियाटाड़ तिलैया
जयनगर साउथ कर्णपुरा
बुराखाप पेच रामगढ़
ऊर्षा पहाड़ीटोला राजमहल
रजहरा नॉर्थ डाल्टेनगंज