लॉकडाउन होने की वजह से राज्य सहित देश भर में आवश्यक समानो के अलावा सभी तरह की दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया था. मेडिकल और राशन जैसे जरुरी दुकानों को ही सिर्फ खोलने की अनुमति थी.
देश सहित राज्य की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए अनलॉक-1 की शुरुआत की गयी. जिसके जूता-चप्पल और कपडे के अलावा सभी तरह की दुकानों को खोलने की अनुमति राज्य सरकार ने दी थी. लेकिन जूता और चप्पल की दुकानों को नहीं खोलने की अनुमति मिलने से दुकानदारों में काफी नाराजगी थी.
कल से राज्य में कपड़ों एवं जूतों के दुकान खुलेंगे।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) June 18, 2020
पर साथियों, सोशल डिस्टन्सिंग के नियमों का अवश्य पालन करें। भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में जाने से यथा सम्भव बचें , मास्क अवश्य पहनें।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा है की कल से राज्य में जूता-चप्पल और कपडे की दुकान खुलेगी। लेकिन सोशल डिस्टन्सिंग के नियमों का अवश्य पालन करें। भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में जाने से यथा सम्भव बचें , मास्क अवश्य पहनें। इस खबर के बाद राज्य भर के जूता-चप्पल और कपडा व्यवसायो में ख़ुशी की लहर है.