Skip to content
Advertisement

कल से झारखंड में खुलेंगे कपड़ों एवं जूतों के दुकान , CM सोरेन ने की घोषणा

Shah Ahmad

लॉकडाउन होने की वजह से राज्य सहित देश भर में आवश्यक समानो के अलावा सभी तरह की दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया था. मेडिकल और राशन जैसे जरुरी दुकानों को ही सिर्फ खोलने की अनुमति थी.

Advertisement
Advertisement

देश सहित राज्य की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए अनलॉक-1 की शुरुआत की गयी. जिसके जूता-चप्पल और कपडे के अलावा सभी तरह की दुकानों को खोलने की अनुमति राज्य सरकार ने दी थी. लेकिन जूता और चप्पल की दुकानों को नहीं खोलने की अनुमति मिलने से दुकानदारों में काफी नाराजगी थी.

Also Read: केंद्र का ऐलान गरीब कल्याण रोजगार योजना के तहत बिहार के 32 और झारखंड के 3 जिलों के प्रवसियो को मिलेगा रोजगार

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा है की कल से राज्य में जूता-चप्पल और कपडे की दुकान खुलेगी। लेकिन सोशल डिस्टन्सिंग के नियमों का अवश्य पालन करें। भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में जाने से यथा सम्भव बचें , मास्क अवश्य पहनें। इस खबर के बाद राज्य भर के जूता-चप्पल और कपडा व्यवसायो में ख़ुशी की लहर है.

Advertisement
कल से झारखंड में खुलेंगे कपड़ों एवं जूतों के दुकान , CM सोरेन ने की घोषणा 1