राज्यसभा की दो सीटों पर चुनाव के लिए शुक्रवार काे नए विधानसभा भवन में सुबह 9 बजे से वाेटिंंग जारी है। विधायक कतार में लग मतदान कर रहे हैं। मतदान शाम 4 बजे तक चलेगा। मतगणना शाम 5 बजे से शुरू होगी और देर शाम तक नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। इस बार कोरोना संकट को देखते हुए वोटिंग की प्रक्रिया में भी अतिरिक्त सावधानी बरती गई है।
विधायकों की न सिर्फ थर्मल स्क्रीनिंग हो रही, बल्कि वोटिंग बूथ भी दो बनाए गए हैं। एक बूथ सामान्य है तथा दूसरा कोरोना संक्रमित/संदिग्ध के लिए है। यदि थर्मल स्क्रीनिंग में किसी विधायक को संदिग्ध पाया गया तो उसे दूसरे बूथ से वोट देना होगा।
Also Read: झारखंड में कोरोनावायरस से मरने वालो का अकड़ा पहुँचा 11, हज़ारीबाग के इचाक का रहने वाला था मृतक
राज्य में दो सीटों में से एक पर यूपीए प्रत्याशी शिबू सोरेन की जीत तय है। दूसरी सीट पर एनडीए के मजबूत अंकगणित को देखते हुए उसके प्रत्याशी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष दीपक प्रकाश का पलड़ा भारी माना जा रहा है। इस सीट के लिए यूपीए की ओर से कांग्रेस के शहजादा अनवर प्रत्याशी हैं। यूं तो संख्या बल के हिसाब से उनकी स्थिति कमजोर है, मगर कांग्रेस को अंतिम समय में क्रॉस वोटिंग की आस है। फिलहाल दोनों ही पक्ष इस सीट पर अपनी जीत का दावा जरूर कर रहे हैं.