सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता अक्सर अपने कार्यो को लेकर चर्चा में रहते है. लेकिन आज उन्होंने जो किया है वो एक कुशल नेतृत्व की ओर इशारा करता है. दरअसल आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी का जन्मदिन है. राहुल गाँधी का जन्मदिन मनाने के लिए राज्य भर में कमिटी का गठन किया गया था. लेकिन भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए जवानो को श्रद्धांजलि देते हुए कांग्रेस की तरफ से घोषणा की गयी की पुरे देश में कांग्रेस पार्टी राहुल गाँधी का जन्मदिन जश्न मना कर नहीं बल्कि गरीबो की मदद कर और शहीद जवानो को श्रद्धांजलि देकर मनाया जाए.
Also Read: 50 साल के हुए राहुल गाँधी, उतार-चढ़ाव भरा रहा है सियासी सफर
गरीबो की मदद कर जन्मदिन मनाने के आवाह्न के बाद रांची महानगर कांग्रेस के तत्वधान में अल्बर्ट एक्का चौक पर कोरोना वायरस और देश के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए गरीबों के बीच खाना खिलाया. इस मौके पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे सभी ने गरीबों को खाना खिलाकर राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने गरीबों के साथ जमीन में बैठकर दाल भात खाया।