Skip to content
Advertisement

झामुमो-भाजपा के प्रत्याशी शिबू सोरेन और दीपक प्रकाश जीते, कांग्रेस नहीं दे पाई टक्कर

News Desk

झारखंड में दो राज्यसभा की सीटों के लिए मतदान आज खत्म हुआ. साथ ही मतों की गिनती भी आज ही हुई और परिणाम भी आ गए. दोनो सीटों पर पूर्वानुमानित प्रत्याशियों की ही जीत हुई है. एक सीट पर जेएमएम के शिबू सोरेन और दूसरे सीट पर बीजेपी के दीपक प्रकाश ने जीत हासली की है.

Advertisement
Advertisement

Also Read: शहीद गणेश हांसदा का पार्थिव शरीर पहुँच गाँव, नम आँखों से लोगो ने दी श्रद्धांजलि

बीजेपी प्रत्‍याशी दीपक प्रकाश को 31 विधायकों ने वोट दिया तो वही जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन को 30 विधायकों का वोट मिला जबकि कांग्रेस प्रत्याशी शहज़ादा अनवर को सिर्फ 17 वोट ही मिले।

पूर्व से ही दोनों प्रत्याशियों की जीत तय मानी जा रही थी. मतदान के पूर्व ही एनडीए ने ये कहा थी की हमें 30 विधायकों का समर्थन प्राप्त है और हम आसानी से दूसरी सीट जीत रहे है. तो वही कांग्रेस प्रत्याशी शहज़ादा अनवर को 18 वोट से ही संतुष्ट होना पड़ा है.

Advertisement
झामुमो-भाजपा के प्रत्याशी शिबू सोरेन और दीपक प्रकाश जीते, कांग्रेस नहीं दे पाई टक्कर 1