राज्य में पिछले 24 घंटे की बात करे तो 45 नए कोरोना के मामले सामने आये है. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1965 हो गई है. जबकि राज्य में अब तक 11 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1965 हो गई है.
राज्य के रिकवरी रेट की बात करे तो राज्य की रिकवरी रेट 60 प्रतिशत से बढ़कर 68.07 प्रतिशत हो गया है. यह देश के रिकवरी रेट से लगभग 15 प्रतिशत अधिक है. जबकि भारत की रेकवेरी रेट मौजूदा समय में 53.80 है. झारखंड में मरीजों के डबलिंग होने की दर 28.8 दिन हो गयी है, जबकि ग्रोथ रेट 2.44 प्रतिशत है.
Also Read: शहीद गणेश हांसदा का पार्थिव शरीर पहुँच गाँव, नम आँखों से लोगो ने दी श्रद्धांजलि
छः जिले हो चुके है कोरोना मुक्त:
झारखंड के लिए अच्छी खबर सामने आई है. राज्य के 24 जिलों में छह जिले कोरोना मुक्त हो गये हैं. बोकारो, पाकुड़, देवघर, गोड्डा, साहेबगंज और दुमका में फिलहाल कोरोना का कोई एक्टिव केस नहीं है. झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1900 के पार पहुँच चुकी है वही इसमें सबसे ज्यादा 1600 से अधिक प्रवासी ही संक्रमित है.