झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन के दोबारा राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होनें पर झामुमो चंदनकियारी पार्टी समर्थक पुरे जोश में दिखें, इस मौके चंदनकियारी विधानसभा प्रत्याशी विजय रजवार नें गुरुजी के दुबारा राज्यसभा सदस्य चुनें जानें पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत पार्टी के तमाम विधायकों का भी आभार प्रकट किया और कहा कि ये झारखंड के लिए गर्व और खुशी का विषय है।
- Koderma News: शहीदी सप्ताह की तैयारी पुरी, कल से सजेगा विशेष दीवान
- मंईयां सम्मान योजना की 2500 वाली किस्त का इस दिन होगा भुगतान, जानिए पूरी जानकारी
- JSSC CGL Protest: देवेंद्र नाथ महतो पुलिस हिरासत से रिहा, छात्रों में उत्साह
इस दौरान काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक जुटे। लोगों ने एक-दूसरे को बधाइयां दी और शिबू सोरेन की जीत को ऐतिहासिक बताया। बता दें कि झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन दूसरी बार राज्यसभा के सदस्य निर्वाचित हुए हैं। गुरूजी भारत के कोयला मंत्री भी रह चुके हैं।
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष गौराचांद महतो, मुखिया नेमचंद महतो, इस्लाम अंसारी, सोनाराम टुड्डू, सद्दाम हुसैन, महिन्द्री बाउरी, अमरजीत भगत, हाशिम अंसारी, अजय टुड्डू आदि शामिल हुए।