
झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन के दोबारा राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होनें पर झामुमो चंदनकियारी पार्टी समर्थक पुरे जोश में दिखें, इस मौके चंदनकियारी विधानसभा प्रत्याशी विजय रजवार नें गुरुजी के दुबारा राज्यसभा सदस्य चुनें जानें पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत पार्टी के तमाम विधायकों का भी आभार प्रकट किया और कहा कि ये झारखंड के लिए गर्व और खुशी का विषय है।
- Jharkhand News : झारखंड विधानसभा में सिद्धो–कान्हो कृषि एवं वनोपज राज्य सहकारी संघ लिमिटेड की चतुर्थ बैठक आयोजित
- E-Kalyan Scholarship Update : छात्रवृत्ति समाधान के लिए दिल्ली जाएंगे कल्याण मंत्री चमरा लिंडा, कहा—सरकार की नियत साफ
- Scholarship: प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना से 37,134 विद्यार्थियों को मिला लाभ
इस दौरान काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक जुटे। लोगों ने एक-दूसरे को बधाइयां दी और शिबू सोरेन की जीत को ऐतिहासिक बताया। बता दें कि झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन दूसरी बार राज्यसभा के सदस्य निर्वाचित हुए हैं। गुरूजी भारत के कोयला मंत्री भी रह चुके हैं।
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष गौराचांद महतो, मुखिया नेमचंद महतो, इस्लाम अंसारी, सोनाराम टुड्डू, सद्दाम हुसैन, महिन्द्री बाउरी, अमरजीत भगत, हाशिम अंसारी, अजय टुड्डू आदि शामिल हुए।
