Skip to content
Advertisement

कोडरमा में यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित हो कर पलटी, सभी यात्री सुरक्षित

बिहार के नवादा जिले से सटे कोडरमा घाटी में यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार यात्रियों को मामूली छोटे आई है. अनियंत्रित होकर पलटने वाली बस 20 यात्रियों को लेकर कोलकाता से बिहार के नवादा जाने के लिए रवाना हुई थी. बस का नाम ताज है.

कोडरमा घाटी में अनियंत्रित होकर बस सड़क किनारे पलट गई। इससे कई लोगों को हल्की चोटें आई और सभी यात्री बाल-बाल बच गए। घटना की सूचना पर पहुंची थाने की गश्ती वाहन के जवानों ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में बिहार के रजौली निवासी खुशबू कुमारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। खुशबू के बाएं पैर में चोट आई है। अस्पताल में इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।

Advertisement
कोडरमा में यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित हो कर पलटी, सभी यात्री सुरक्षित 1