Skip to content
rahat indori
Advertisement

दिल का दौरा पड़ने से मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन, कोरोना से भी थे पीड़ित

rahat indori
Advertisement
Advertisement
Advertisement
दिल का दौरा पड़ने से मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन, कोरोना से भी थे पीड़ित 1

भारत के मशहूर शायर राहत इंदौरी का दिल का दौरा पड़ने से मंगलवार को निधन हो गया. राहत इंदौरी कोरोना वायरस से भी पीड़ित थे. राहत इंदौरी को कोरोना संक्रमित होने के बाद मध्यप्रदेश के अरविंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें 10 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

कोरोना पॉजिटिव होने कि खुद दी थी जानकारी:

राहत इंदौरी जब कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे तो उन्होंने खुद ही ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था “कोविड के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है.ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूँ, दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूँ एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फ़ोन ना करें, मेरी ख़ैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी.”

शायर राहत इंदौरी 70 साल के थे. राहत इंदौरी केवल शायर ही नहीं थे बल्कि उन्होने बॉलीवुड कि कई फिल्मो के लिए गाने भी लिखे थे.

Advertisement
दिल का दौरा पड़ने से मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन, कोरोना से भी थे पीड़ित 2