Skip to content
[adsforwp id="24637"]

इस ग्रेजुएट बेरोजगार ने सड़को पर बेची चाय, वीडियो वायरल

आर्टिकल के विडियो में जो शख्स सड़को पर चाय बेचता दिख रहा है वो सऊदी अरब का लतीफ़ जरन है, जिसने अमेरिका से अपनी मास्टर डिग्री कम्पलीट की है और उसे अभी तक कोई रोजगार नहीं मिला है, उसने बताया की सडको पर चाय बेचकर वो बेरोजगारी का विरोध कर रहा है. हालाँकि विडियो वायरल होने के बाद वहां की सरकार ने उनको उनसे बात करने के लिए बुलाया है.

https://twitter.com/saudi_5G/status/1296748528417615873