Skip to content
[adsforwp id="24637"]

रक्षा मंत्री राजनाथ आज चीन के रक्षा मंत्री से कर सकते हैं मुलाक़ात

Opinion – Ajeez Mubaraki: अब सोचिए अगर लद्दाख़ में जो कुछ हुआ , हो रहा है और आगे भी होने की पूरी सम्भावना है अगर चीन की जगह पाकिस्तान होता तो क्या होता ! क्या ऐसा लगता है “हाइपर पावर, मोटर माउथ “ नेता क्या इसी तरह मूह में लड्डू लिए बैठे होते ? , चीन की तो moblie applicatile थी बन कर दी ,पाकिस्तान का क्या बन करते ? अब देश भक्ति भी दुश्मन देश की सैनिक ताक़त , उसके जंगी विमान और साइज़ देख कर तह की जाएगी.

अगर आप के घर पर कोई हमला कर दे , घर की बहू बेटी को कोई छेड़ दे तो आप उस बदमाश का साइज़ और ताक़त नही देखेंगे उसको जवाब देंगे , उस वक्त हार और जीत माने नही रखती आपकी इज़्ज़त , आपका वकार और ख़ुद्दारी काम करती है.

क्या हमारा रवैया पाकिस्तान के खिलाफ भी ऐसा ही होता , जी नही , भले ना लाएँ हों मगर वहाँ तो एक के बदले दस सर लाने की बात कर रहे थे तो फिर यहाँ सर से mobile application क्यूँ ? अभी भी राजनाथ बात करना चाहते हैं , जय शिवशंकर बात करना चाहते हैं यहाँ तक PM भी अपने मन की हो या फिर बे मन की किसी भी बात में चीन का नाम लेकर कोई बात नही , क्यूँ ?