Skip to content
[adsforwp id="24637"]

झुमरीतिलैया मे बहुजन क्रांति मोर्चा के बेनर तले देशव्यापी चरणबध्द आंदोलन

दिनाँक 8/10 /2020 दिन गुरुवार समय सुबह 11 बजे से 5 बजे तक अंबे‍डकर चौक परिषर झुमरीतिलैया मे बहुजन क्रांति मोर्चा के बेनर तले देशव्यापी चरणबध्द आंदोलन के अंतर्गत दूसरा चरण देशव्यापी एक दिवसीय जिला स्तरीय धरना-प्रदर्शन किया गया.

विषय :- 1 – उत्तर प्रदेश के हाथरस और जहां पर भी बलात्कार या सामुहिक बलात्कार के जघन्य अपराध हुए है उसके विरोध में.
2 – बलात्कार के अपराधियों को शासन प्रशासन के द्वारा बचाने का प्रयास किया गया इसके विरोध में…

कार्यक्रम की अध्यक्षता मा. विजय कुमार रजक एवं संचालन विकास कुमार ने किया.

कार्यक्रम मे मुख्य रूप से उपस्थित संजय पासवान, प्रेम प्रकाश, दुर्गा राम, अजय कुमार दास, मंटू कुमार मुकेश कुमार, कृष्णा कुमार , आदी.

अध्यक्षता कर रहे बहुजन क्रांति मोर्चा के जिला संयोजक मा. विजय कुमार रजक ने कहा कि दिनाँक 14 सितंबर 2020 को हाथरस मे अनुसूचित जाति (बाल्मीकि जाति) की बेटी के साथ चार दबंग गुंडे किस्म के ठाकुरों ने गैंग रेप किया और उसके बाद उसकी जीभ काट दी और रीड की हडी तोड़ दी. पीड़िता का इलाज अलीगढ़ हॉस्पिटल मे चल रहा था. लेकिन दिनाँक 20 सितंबर 2020 रात्री तबियत ज्यादा बिगड़ने लगी तो अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज ने एम्स नई दिल्ली को रेफर कर दिया. दिनाँक 29 सितंबर 2020 को सुबह 7:30 बजे अनुसूचित जाति की बेटी कुमारी मनीषा वाल्मीकि की मौत हो गई. जिसमें तीन दोषियों की गिरफ्तारी हुई मगर 1 की गिरफ्तारी अभी तक नहीं की गई. उसे तत्काल गिरफ्तार किया जाय. ऐसे अमानवीय, घृणित कार्य करने वाले दबंग, गुंडे किस्म के दोषियों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए फांसी की सजा दी जाय. पीड़िता के परिवार के एक सदस्य को एक सरकारी नौकरी दी जाय.

भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के विकास कुमार ने कहा कि दिनाँक 29 सितंबर 2020 को बलरामपुर उत्तरप्रदेश मे अनुसूचित जाति की बेटी की अगवाकर गैंग रेप कर, पैर और रीड की हडी तोड़ दी. जिसकी अस्पताल जाते समय मौत हो गई. ऐसे अमानवीय, घृणित कार्य करने वाले दबंग, गुंडे किस्म के दोषियों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए फांसी की सजा दी जाय. पीड़िता के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराया जाए और 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता एवं पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाय.