बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता है स्वास्थ्य कारणों की वजह से उन्हें रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती करवाया गया है परंतु कोरोना महामारी को देखते हुए उन्हें रिम्स निदेशक के बंगले में शिफ्ट किया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है इस बीच बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में आज सुनवाई होगी अमरेश कुमार सिंह की अदालत में सुनवाई के लिए याचिका को सूचीबद्ध किया गया है लालू प्रसाद यादव की तरफ से चाईबासा कोषागार से हुए अवैध निकासी मामले में जमानत याचिका दायर की गई है।
बता दें कि लालू प्रसाद यादव का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण वर्तमान में उन्हें रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती करवा कर इलाज चलाया जा रहा है लालू यादव के खिलाफ चारा घोटाले के कई मामले चल रहे हैं देवघर मामले में उन्हें जमानत मिल चुकी है वहीं चाईबासा मामले में जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी जबकि दुमका मामले में अभी जमानत याचिका दायर नहीं की गई है साथ ही डोरंडा कोषागार से भी अवैध निकासी मामला अभी चल रहा है।
जमानत याचिका में लालू यादव की बातें:-
लालू यादव की तरफ से जमानत याचिका में कहा गया है की सीबीआई की तरफ से उन्हें 5 साल की सजा सुनाई गई थी जिसकी आधी सजा उन्होंने जेल में खाती है अतः उन्हें जमानत दी जानी चाहिए इस मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआई की तरफ से समय लिया गया था अदालत ने 9 अक्टूबर के लिए तिथि निर्धारित की थी उसे तारीख को देखते हुए आज जमानत याचिका को सूचीबद्ध किया गया है अगर सब कुछ ठीक रहा तो आज लालू यादव को चाईबासा कोषागार मामले में जमानत मिल सकती है