झरिया खनन क्षेत्र इलाका है जिसमें आग प्रभावित एवं भू-धंसान प्रभावित क्षेत्र आते हैं बताया जा रहा है के ऐसे इलाके में आबादी रह रही है ऐसे में ऐसे क्षेत्रों में रह रहे लोगों को बीसीसीएल ने आगाह किया है कि इलाका असुरक्षित क्षेत्र है। कभी भी हादसा हो सकता है। सार्वजनिक नोटिस में अपील की है कि इलाके को खाली कर सुरक्षित स्थान पर चले जाएं। जेआरडीए की ओर से सर्वे किया जा चुका है। गैर बीसीसीएल लोगों के पुनर्वास की जिम्मेदारी जेआरडीए की ही है। यह अपील बीसीसीएल बस्ताकोला एरिया की ओर से की गई है।
इन जगहों को मिला नोटिस
एकीकृत ईस्ट भगतडीह शिमला बहाल कोलियरी के अंतर्गत इंसाइड कोलियरी कंपाउंड नंबर चार पिट, बोका पहाड़ी, गोपालीचक बस्ती नंबर वन, खास झरिया चौथाईकुल्ही, हुसैनाबाद, कतरास मोड एरिया, बिहार टॉकीज, राजबाड़ी एरिया, ऑफिसर कॉलोनी बिल्ट अप एरिया सिंह नगर, नंबर 4 फीट एरिया, नंबर 7 फीट एरिया, कोईरीबांध, इंदिरानगर, धस्कापट्टी, ताराबागान, भालगोरा बस्ती, काठगोला दो नंबर, हवा चानक, शमशेर नगर सहित कई इलाके के लोगों को सुरक्षा चेतावनी दी गई है। कहा गया है कि अभी हाल में बड़ा गोफ बना था। गोफ की भराई कर दी गई है लेकिन यह इलाका खतरनाक है। समय-समय पर भू-धंसान की घटना होती रहती है। अतिक्रमित जमीन से हटकर सुरक्षित स्थान पर जाएं ताकि भविष्य में जानमाल का खतरा न हो।