Skip to content
Advertisement

CM सोरेन ने कहा जल्द ST/SC और OBC के आरक्षण में होगी बढ़ोतरी, 10 हजार लड़कियों को मिलेगा रोजगार

Advertisement
Advertisement
CM सोरेन ने कहा जल्द ST/SC और OBC के आरक्षण में होगी बढ़ोतरी, 10 हजार लड़कियों को मिलेगा रोजगार 1

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर दो दिवसीय दौरे पर थे जहां अपने दौरे के अंतिम दिन उन्होंने शिबू सोरेन के आवास पर एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर भाजपा को जमकर घेरा साथ ही उन्होंने यह भी कहा की जल्द ही हमारी सरकार एससी एसटी और ओबीसी के आरक्षण में बढ़ोतरी करेगी मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा की वर्तमान में एससी को 26% आरक्षण प्राप्त है जिसे बढ़ाकर 28% किया जायेगा उसी प्रकार एसटी का आरक्षण 10% से 12% और ओबीसी का आरक्षण 14% से बढ़कर 27% किया जायेगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अगले एक माह में हमारी सरकार राज्य की 10,000 लड़कियों को नौकरी देगी.

मुख्यमंत्री ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा की झारखंड से लड़कियों की तस्करी होती रही है लड़कियों की हो रही तस्करी में भाजपा के लोग शामिल है विभिन्न राज्यों से रेस्क्यू करके लड़कियों को राज्य वापस लाया जा रहा है साथी हमारी सरकार या योजना बना रही है कि राज्य के बाहर कल कारखानों में काम करने वाली लड़कियों को राज्य में ही रोजगार दिया जाए ताकि वह राज्य छोड़कर बाहर ना जा सके और उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े

हेमंत सोरेन के बाबूलाल मरांडी से सवाल:

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी पर जमकर बरसे हैं और उन्होंने उनसे कुछ सवाल भी किए हैं सवाल करते हुए हेमंत सोरेन ने पूछा है कि

  • CNT/SPT एक्ट पर बाबूलाल मरांडी की क्या राय है?
  • मोमेंटम झारखंड में हुए भ्रष्टाचार पर उनकी क्या राय है?
  • छोटे मुकदमों के तहत जेल में बंद राज्य के आदिवासी, दलित और पिछड़ों के विषय में उनकी क्या राय है?
  • पूर्व की भाजपा सरकार के दौरान फर्जी तरीके से नक्सली घोषित कर नौकरी देने पर उनकी राय?
  • मेनहार्ट घोटाले पर बाबूलाल जी की राय क्या है?
  • कंबल घोटाला, जमीन घोटाला पर उनकी क्या राय है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह भी कहा कि जिस प्रकार से केंद्र के द्वारा राज्य सरकार के पैसे की कटौती की गई है.बिल्कुल ही असंवैधानिक है अन्य राज्यों में भी पैसे बकाया हैं परंतु उन्हें राज्यों से किसी भी प्रकार की कटौती नहीं की गई है परंतु झारखंड के पैसे काट लिए गए हैं सीमित संसाधन होने के बावजूद हमको रोना जैसी महामारी से लड़ रहे हैं इस स्थिति में भी भारतीय जनता पार्टी ऊंची राजनीति से बाज नहीं आ रही है. हमारे साथ लगातार सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. केन्द्र सरकार अपने असली रंग दिखाना शुरू कर चुकी है.

Advertisement
CM सोरेन ने कहा जल्द ST/SC और OBC के आरक्षण में होगी बढ़ोतरी, 10 हजार लड़कियों को मिलेगा रोजगार 2