Skip to content
Advertisement

IBPS RRB Clerk , PO Recruitment 2020 : ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर की 9600 भर्तियाँ

NewsDesk बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने इच्छुक उम्मीदवारों को क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) में ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) और ग्रुप ए ऑफिसर (स्केल I, II , III) के 9600 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का एक दिया है। अब IBPS RRB Clerk , PO के लिए ऑनलाइन आवेदन 26 अक्टूबर 2020 से IBPS के अधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in या ibpsonline.ibps.in पर कर सकते हैं,  बता दें की जुलाई में भी IBPS ने ऑफिस असिस्टेंट की 4600 से ज्यादा वैकेंसी निकाली थी.

Advertisement
Advertisement

IBPS RRB Clerk , PO Recruitment 2020 हाईलाइट 

आवेदन शुरू होने की तिथि: 26.10.2020

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 09.11.2020

आवेदन शुल्क: 850रु (General / OBC / EWS), 175रु  (SC / ST / PH)

आवेदन प्रक्रिया: ऑनलाइन

आयु सीमा
ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) – 18 से 28 वर्ष । उम्मीदवार का जन्म 02.07.1992  से पहले और 01.07.2002 के बाद न हुआ हो।
ऑफिसर स्केल – III (सीनियर मैनेजर )-  21 से 40 वर्ष
ऑफिसर स्केल – II (मैनेजर)- 21 से 32 वर्ष ।
ऑफिसर स्केल – I ( असिस्टेंट मैनेजर) – 18 से 30 वर्ष

आयु की अधिकतम सीमा में एससी/एसटी वर्ग को 5 वर्ष, ओबीसी को 3 वर्ष और दिव्यांग को 10 वर्ष की छूट मिलेगी।

शैक्षणिक योग्यता 
ऑफिस असिस्टेंट – किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन एवं कंप्यूटर पर काम करने की जानकारी

ऑफिसर स्केल – 1 असिस्टेंट मैनेजर – किसी भी विषय में ग्रेजुएशन एवं कंप्यूटर पर काम करने की जानकारी

ऑफिस स्केल – II जनरल बैंकिंग ऑफिसर मैनेजर – कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएशन

ऑफिसर स्केल -II
स्पेशलिस्ट ऑफिसर (मैनेजर)
आईटी ऑफिसर
इलेक्ट्रॉनिक्स/कम्युनिकेशन / कंप्यूटर साइंस/ आईटी में कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन डिग्री

सीए
सीए डिग्री

लॉ ऑफिसर 
कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ लॉ में ग्रेजुएशन की डिग्री

ट्रेजरी मैनेजर 
सीए या फाइनेंस में एमबीए

मार्केटिंग ऑफिसर 
मार्केटिंग में एमबीए

एग्रीकल्चरल ऑफिसर 
कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ एग्रीकल्चर/हॉर्टिकल्चर/डेयरी/एनिमल हसबेंड्री/फॉरेस्ट्री/वेटरिनेरी साइंस/एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री

ऑफिस स्केल – III सीनियर मैनेजर – कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ बैचलर डिग्री

किन – किन बैंकों में है भर्तियाँ?

इस वैकेंसी के जरिए उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, राजस्थान मुरुधारा ग्रामीण बैंक, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक, प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक, मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक, मध्यांचल ग्रामीण बैंक, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक, बड़ौदा यूपी बैंक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक पटना बिहार, आर्यवर्त बैंक लखनऊ, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में भर्ती होंगी।

आवेदन कैसे करें?

  1. आवेदन करने के लिए ibpsonline.ibps.in पर जायें .
  2. न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लीक करें .
  3. नाम ईमेल, मोबाइल, फोटो और sign अपलोड कर आगें बढें.
  4. जरुरी जानकारी भर कर परीक्षा केंद्र का चयन करें.
  5. भर्ती बैंक परेफरेंस का चयन कर दस्तावेज अपलोड करें.
  6. ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से भुगतान करें.
  7. आवेदन हो जाने के बाद आवेदन की प्रति सेव कर लें.
Advertisement
IBPS RRB Clerk , PO Recruitment 2020 : ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर की 9600 भर्तियाँ 1