जमशेदपुर जिले के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत मानगो पुल के नीचे नदी से रविवार की सुबह एक महिला का शव बरामद किया गया है. शव बरामद होने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. वहीं, घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए MGM अस्पताल भेज दिया है.
ग्रामीणों के अनुसार आज सुबह कुछ लोगों ने नदी में एक महिला का शव देखा, उसके बाद इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. पुलिस ने आस-पास के लोगों से भी पूछताछ की लेकिन कुछ खास पता नहीं चल पाया. फिलहाल महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर गहनता से जांच पड़ताल कर रही है.
पुलिस ने कहा कि जिस महिला का शव बरामद किया गया है उसके हाथों में लगी मेहंदी, हाथों में लिखा राजा रानी और चूड़ियां यह दर्शा रही हैं कि महिला की हाल ही में शादी हुई होगी. उसने लाल जोड़ा भी पहन रखा है पर महिला कौन है, क्या नाम है और घटना के पीछे क्या कारण हैं. इसका कुछ भी पता नहीं चल पाया है. महिला की उम्र 20 से 25 साल के बीच बताई जा रही है.