धनबाद जिलेे में कोयले का काला खेल एक बार फिर बेनकाब हुआ है. जिले के एसएसपी को सूचना मिली थी कि कई अवैध कोयला लदे ट्रक यूपी जा रहे हैं इस सूचना के बाद एसएसपी ने सिटी एसपी और डीएसपी को निर्देश देते हुए अवैध तरीके से कोयला लगे ट्रकों को जप्त करने को कहा जिसके बाद सिटी एसपी और डीएसपी के निर्देश पर विभिन्न थाना क्षेत्रों के अंतर्गत 9 अवैध कोयला लदे ट्रकों को पकड़ा गया है
रविवार की देर रात एसएसपी असीम विक्रांत मिंज के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए सिटी एसपी और डीएसपी ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अंतर्गत से गुजरने वाली जीटी रोड पर अवैध नो कोयला ललित ट्रकों को पकड़ा है यह सभी ट्रक पश्चिम बंगाल के रानीगंज से अवैध खनन के द्वारा निकाले गए कोयले को लेकर गिरिडीह के रास्ते होते हुए बनारस के कोयला व्यापारियों तक पहुंचती थी शुरुआती जांच में यह पता चला है कि यह सभी ट्रक फर्जी दस्तावेजों के आधार पर चलती थी जहां चालान की भी प्रक्रिया एक फर्जी कंपनी का दिखाया जाता था.