Skip to content
[adsforwp id="24637"]

BBMKU में UG सेमेस्टर 2 और 4 के परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख हुई जारी

Arti Agarwal

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद ने अपने अंगीभूत महाविद्यालयों के अंतर्गत स्नातक ( UG) सेमेस्टर 2 एवं 4 में परीक्षा फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि जारी कर दी है विश्वविद्यालय की तरफ से जारी करें आदेश में कहा गया है कि विद्यार्थी जो सेमेस्टर 2 और 4 के छात्र-छात्राएं हैं वे 28 नवंबर तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं

विश्व विद्यालय की तरफ से जारी किए गए आदेश में यह भी कहा गया कि दोनों सेमेस्टर के विद्यार्थी बिना दंड शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म 25 नवंबर तक भर सकते हैं इसके बाद 26 से 28 नवंबर तक ₹500 दंड शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरे जाएंगे आगे कहा गया कि परीक्षा फॉर्म के लिए ₹50 और परीक्षा शुल्क के लिए ₹600 निर्धारित किए गए हैं परीक्षा नियंत्रक डॉ सत्यजीत सिंह ने बताया कि दोनों सेमेस्टर में व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के लिए 15 सो रुपए विद्यार्थियों को देना होगा व्यवसायिक पाठ्यक्रम में बीसीए बायोटेक पर्यावरण विज्ञान और बीबीए जैसे विषय शामिल है.