Skip to content
supreme-court
[adsforwp id="24637"]

Jharkhand: मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज में नामांकन को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, जानिए क्या है मामला

supreme-court

झारखण्ड के जमशेदपुर में स्थित मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज में नामांकन पर रोक लगी हुई है. नामांकन पर लगी रोक को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गयी है. दायर याचिका है पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होना है. अब सबकी निगाह सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिकी हुई है.

जस्टिस एल नागेश्वर रावत के नेतृत्व वाली पीठ में मामले की सुनवाई होनी है याचिका संस्था की ओर से दायर की गई है संस्था के वकील प्रशांत पल्लव का कहना है कि 18 नवंबर को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सभी प्रतिभागियों को समन भेजने का निर्देश दिया था इसके बाद मामले की सुनवाई शुक्रवार को निर्धारित की गई है

क्या है पूरा मामला:

दरअसल पूरा मामला तब शुरू हुआ जब एनएमसी ने मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज में नामांकन की प्रक्रिया पर रोक लगा दी जिसके खिलाफ संस्था की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है संस्था का कहना है कि वे देश के एक उत्कृष्ट संस्था में से एक है उन पर यूजीसी और एनएमसी की गाइडलाइन लागू नहीं होती है परंतु एनएमसी ने उक्त संस्था में नामांकन पर रोक लगा दी है जो पूरी तरह से गलत है एनएमसी के आदेश को निरस्त करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है