Skip to content
Advertisement

झरिया विधायक ने शिक्षण-प्रशिक्षण केन्द्र की रखी नींव कहा, बच्चे कंप्यूटर, सिलाई सहित आधुनिक शिक्षा ग्रहण करेंगे

Arti Agarwal

धनबाद जिले के झरिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने झरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शमशेर नगर में शिक्षणप्र-शिक्षण भवन बनाने की नींव रविवार को रखी मौके पर विधायक ने कहा कि अब इस क्षेत्र के युवक और युवती कंप्यूटर, सिलाई, ब्यूटीशियन के अलावे आधुनिक शिक्षा भी ग्रहण कर सकेंगे जिसके बाद वह स्वाबलंबी होकर आत्मनिर्भर बनेंगे प्रशिक्षण प्राप्त करने से रोजगार के साधन भी बढ़ेंगे अपने खर्च खुद वहन कर पाएंगे.

Advertisement
Advertisement

आगे विधायक ने कहा की एकता फाउंडेशन की तरफ से सहयोग की मांग कही गयी है. उन्होंने कहा कि इस कार्य में हर संभव सहयोग किया जायेगा. संस्था की तारीफ करते हुए विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा की एक अच्छी पहल की गई है और आम लोगों को भी इसमें बढ़-चढ़कर सहयोग करना चाहिए. मौके पर मौजूद संस्था के लोगों ने विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह को बताया कि कोयलांचल के झरिया क्षेत्र में शिक्षित बेरोजगारों की संख्या काफी अधिक है ऐसे में उन्हें रोजगार का प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश है सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि यहाँ बैंकिंग, रेलवे की प्रतियोगिता परीक्षा का तैयारी भी कराया जायेगा.

Advertisement
झरिया विधायक ने शिक्षण-प्रशिक्षण केन्द्र की रखी नींव कहा, बच्चे कंप्यूटर, सिलाई सहित आधुनिक शिक्षा ग्रहण करेंगे 1