झारखंड केे विभिन्न इलाकों में भू माफियाओं का आतंक खबरों के माध्यम से लोगों के सामने आती रही हैं लेकिन इसकी हकीकत उससे भी कहीं ज्यादा है दरअसल, जब सत्ताधारी दल के विधायक ही भू माफियाओं के खिलाफ आवाज उठाने लगे तो समझ जाएं कि भू-माफिया किस प्रकार प्रशासन और राजनीतिक पदों का फायदा उठाकर जमीनों पर कब्जा करते हैं
झारखंड के महागामा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक दीपिका पांडे सिंह ने सोमवार को एक वीडियो जारी करते हुए यह कहा है कि महागामा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कई सालों से भू-माफिया कमजोर वर्गों के लोगों की जमीनों को हड़पते आ रहे हैं अपने वीडियो में उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल से पूर्व यह कार्य चलते आ रहा है लेकिन जब मैं चुनाव लड़ रही थी उस वक्त कुछ लोग मेरे साथ थे वो लोग मेरे चुनाव जीतने के बाद मुझ पर दबाव बनाने लगे कि मैं भी उनके द्वारा किए जा रहे जमीन कब्जे में उन्हें संरक्षण दू लेकिन मैं यह आश्वस्त करना चाहती हूं कि ऐसे कार्य करने वाले लोगों को कानून के तरफ से सजा दिलाई जाएगी.
आगेे विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि मेरे कार्यकाल के दौरान भू माफियाओं की मंशा कभी पूरी नहीं होगी महागामा की जनता ने मुझे अपना प्रतिनिधि चुना है और मेरा दायित्व है कि मैं उनका हर कदम पर साथ दूं उन्होंने महागामा विधानसभा क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा है कि यदि कोई भी व्यक्ति ऐसी भू माफियाओं से परेशान है तो वह सीधे मुझसे संपर्क कर जानकारी दे सकता है कानूनी तौर पर हम पीड़ित लोगों को इंसाफ दिलाने की कोशिश करेंगे.