Skip to content
Advertisement

लालू पर लगा भाजपा विधायक को मंत्री पद का प्रलोभन देने का आरोप, ऑडियो हुआ वायरल

राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर एक बड़ा आरोप लगा है बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे सुशील मोदी ने आरोप लगाया है कि चारा घोटाला मामले में रांची जेल में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव सोनकर भाजपा विधायकों को मंत्री पद का प्रलोभन दे रहे हैं जो जेल मैनुअल के बिल्कुल ही खिलाफ है.

Advertisement
Advertisement

बिहार में विधानसभा स्पीकर पद के लिए होने वाले चुनावों से पहले भाजपा ने राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर प्रलोभन देने का आरोप लगाया है जिसके बाद पक्ष और विपक्ष दोनों अब आमने-सामने हैं. पहली बार ऐसा हो रहा है कि स्पीकर पद के लिए पक्ष और विपक्ष अपने-अपने प्रत्याशी के साथ साम, दाम, दंड, भेद करने में मैदान में जुट गए हैं. एनडीए की तरफ से लखीसराय से विधायक विजय सिन्हा को स्पीकर पद के लिए उतारा गया है तो वही महागठबंधन की तरफ से अवध बिहारी चौधरी को अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी बनाया गया है

मंगलवार के शाम को भाजपा नेता सुशील मोदी एक खुलासा करते हुए सियासी गलियारों में भूचाल मचा दिया है सुशील मोदी ने दावा किया है कि लालू यादव जेल से फोन करके एनडीए के विधायक को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं इसके बाद सियासी भूचाल मच गया है एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें लालू यादव की आवाज और भाजपा के एक विधायक की बातचीत को सुना जा सकता है लेकिन इसकी कोई भी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि यहा लालू प्रसाद यादव ही है. वायरल हो रहे इस ऑडियो का पुष्टि द न्यूज़ खजाना की टीम नहीं करती है.

वायरल हो रहे हैं ऑडियो में यह सुना जा सकता है कि लालू यादव की तरफ से कोई व्यक्ति भाजपा के विधायक को फोन करता है और उनसे कहता है कि लालू यादव आपसे बात करना चाहते हैं जिसके बाद विधायक लालू यादव से बात करता है बातचीत शुरू होते ही लालू यादव विधायक को कहते हैं स्पीकर पद के लिए हमारा साथ दें जिसके बाद आप को मंत्री बना दिया जाएगा और बहाना बनाते हुए एब्सेंट रहने को कहते हैं लेकिन भाजपा विधायक ऐसा करने से मना कर देते हैं

Advertisement
लालू पर लगा भाजपा विधायक को मंत्री पद का प्रलोभन देने का आरोप, ऑडियो हुआ वायरल 1