Skip to content
Advertisement

संविधान दिवस पर PM मोदी ने की One Nation-One Election की वकालत, जानिए और क्या कुछ कहा है

26 नवंबर को पूरा देश संविधान दिवस मना रहा है. संविधान दिवस के मौके पर केवड़िया में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए 26/11 के मुंबई हमले को याद करते हुए पीएम ने कहा की वो जख्म हम कभी नहीं भूल सकते है. पीएम ने कहा की पाकिस्तान से आये आतंकवादियों ने हमारे कई लोगो को मार दिया जिसमे कई आम नागरिक और पुलिसवाले शहीद हो गए. लेकिन आज भारत नई निति के साथ आतंकवाद का सामना कर रहा है.

Advertisement
Advertisement

इस दौरान पीएम मोदी ने One Nation-One Election की भी बात की है. उन्होंने कहा की आज जरुरी है की भारत में One Nation-One Election के बारे में सोचा जाये। देश भर में कही न कही प्रत्येक महीने में चुनाव होते रहते है ऐसे में इस पर मंथन होना चाहिए। हालाकिं, भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आने के बाद से ही One Nation-One Election की बात कर रही है. लेकिन अभी तक इसपर किसी भी तरह का कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

Advertisement
संविधान दिवस पर PM मोदी ने की One Nation-One Election की वकालत, जानिए और क्या कुछ कहा है 1