लॉकडाउन के बीच चलाए जा रहे स्पेशल ट्रेनों को लेकर एक बड़ा आदेश आया है जो यात्रियों के चेहरे पर मुस्कान ला सकती हैं. दरअसल, केंद्र सरकार के द्वारा जारी किए गए नई गाइडलाइन के अनुसार 1 दिसंबर तक लॉकडाउन की पाबंदियों को बढ़ा दिया गया है जिसकी वजह से कई चीजों पर भी पाबंदी लगी हुई है
बिहार और पूर्वांचल के यात्रियों के लिए एक खुश खबरें सामने आई है रेलवे की तरफ से यह कहा गया है कि मौर्या एक्सप्रेस जो गोरखपुर से हटिया को जाती है धनबाद और बोकारो होते हुए 31 दिसंबर तक चलेगी मौर्य एक्सप्रेस जो गोरखपुर से चलती है उसके लिए शुक्रवार से दिसंबर महीने के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है जबकि हटिया से चलने वाली ट्रेन की बुकिंग अभी शुरू नहीं हुई है
रेलवे की तरफ से कहा गया है कि धनबाद होकर 1 जनवरी तक इस ट्रेन को चलाया जाएगा वहीं शुक्रवार की शाम तक हटिया में भी टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी मौर्य एक्सप्रेस के चलने से ज्यादातर बिहार के शहरों तक पहुंचने वाले यात्रियों को सुविधा होगी वही दीपावली में चलाई गई ट्रेन गंगा दामोदर एक्सप्रेस के फेरे भी बढ़ाए जा सकते हैं रेलवे ने 30 नवंबर तक कई ट्रेनों को चलाने के आदेश दिए थे जिसके बाद धीरे-धीरे करके उन्हें 31 दिसंबर तक चलाने के आदेश दे रही है लेकिन अभी पूरी तरह से सभी ट्रेनों को यह आदेश नहीं दिया गया.