केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानून के विरोध में पंजाब और हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों के किसान दिल्ली की सड़कों पर उतर कर अपना विरोध दर्ज कर रहे हैं जिसके बाद केंद्र सरकार भी उनसे बातचीत करने को तैयार हो गई परंतु कोई भी नतीजा अब तक नहीं निकल पाया है किसानों की मांग है कि तीनों कानून को जब तक संसद के द्वारा वापस नहीं लिया जाता है तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा
इधर बिहार की मुख्य विपक्षी दल के रूप में अपनी भूमिका निभा रही राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार के सभी जिला इकाइयों को किसानों के समर्थन में और केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर आक्रोश मार्च निकालने का निर्देश दिया है इसी आदेश का पालन करते हुए भागलपुर जिला राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को प्रदेश नेतृत्व के निर्देश अनुसार केंद्र सरकार द्वारा किसान विरोधी बिल के खिलाफ किसानों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया कार्यकर्ताओं ने भागलपुर स्टेशन चौक से होते हुए भैरायटी खलीफाबाग चौक घंटा घर चौक होते हुए कचहरी चौक के समाहरणालय के मुख्य द्वार पर आकर जिला प्रशासन को मेमोरेंडम सौंपा इस विरोध मार्च की अगवाई भागलपुर जिला के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव कर रहे थे
विरोध मार्च के दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र में एनडीए और राज्य में डबल इंजन वाली सरकार है जो किसान विरोधी नीति बनाकर उनका दोहन करने में लगी हुई है किसान भाइयों ने इसे सिरे से खारिज कर जन आंदोलन शुरू कर दिया है किसानों के इस आंदोलन को केंद्र सरकार जोर जबरदस्ती लाठीचार्ज कर पाने की बौछार कर तुगलकी फरमान की तरह कुचलने का काम कर रही है जिसका राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर घोर निंदा करती है किसानों के समर्थन राष्ट्रीय जनता दल परिवार कदम से कदम मिलाकर जन आंदोलन में किसानों के साथ रहेगी विरोध मार्च में मुख्य अतिथि के रुप में नाथनगर विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित अलीअशरफ सिद्दीकी भी शामिल हुए