झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत डुमरी थाना क्षेत्र के पिपराडीह में शुक्रवार की अहले सुबह हइवा और टैंकर के बीच जबरदस्त टक्कर हो गया. इस हादसे में हइवा चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक हइवा चालक की पहचान 33 साल के कृष्णा यादव के रूप में हुई है. वहीं टैंकर चालक की पहचान गिरिडीह जिले के सरिया के धोवारी गाँव के रहने वाले के रूप में की गयी है.
मौके पर मौजूद लोगो का कहना है की हइवा घटना स्थल से तक़रीबन 2 किलोमीटर की दुरी पर चल रहे माइंस से आ रही थी. लोगो के मुताबिक टैंकर गिरिडीह से डुमरी की तरफ आ रही थी और हइवा माइंस से निकल कर जा रहा था. इसी बीच पिपराडीह के पास यह घटना हुई है. हइवा और टैंकर के बीच सीधे टक्कर हुई है। टककर इतना जबरदस्त था की हइवा 500 मीटर दूर जा कर पेड़ से टकरा गया. दोनों ही गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह से चाखनचूर हो गया है.