कोयलांचल नगरी के नाम से मशहूर झारखंड का धनबाद जिले में 8 दिसंबर मंगलवार की सुबह निरसा के कोयला खदान में पानी अचानक घुस गया जिससे 2 मजदूर लापता होने की खबर आ रही है मजदूरों को ढूंढने के लिए रेस्क्यू टीम खदान में उतर चुकी है यह कोयला खदान ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड ( ECL) का है एमएस माइंस में तेज बहाव के साथ पानी प्रवेश कर गया जिस कारण दो ईसीएल के मजदूर लापता हो गए हैं.
इससे पहले 27 नवंबर 2020 को भी अचानक पानी प्रवेश कर गया था जिसके बाद कोयला खदान के अंदर अफरा-तफरी का माहौल हो गया था बताया जा रहा है कि रात्रि पाली में तकरीबन 40 मजदूर खदान में गए थे अचानक एमएस माइंस में अफरा-तफरी मच गई और वह हल्ला होने लगा इस दौरान दो ईसीएल कर्मी मानिक बावरी और बसिया मांझी अंदर में ही फंस गए मंगलवार की सुबह प्रबंधन के सदस्य वहां पहुंचे और मुग्मा एरिया की रेस्क्यू टीम को बुलाया रेस्क्यू टीम जीएम के साथ खदान के अंदर मजदूरों को ढूंढने में लगा हुआ है कहा जा रहा है की खदान के अंदर से किसी के भी जीवित निकलने की संभावना बहुत कम है