झारखंड के कई जिलों में 13 से लेकर 15 दिसंबर तक हल्की बारिश होने की संभावना है इसके साथ ही आकाश में बादल भी छाए रहेंगे बारिश से पूर्व मौसम साफ रहेगा लेकिन बारिश वाले दिन की सुबह धुंध रहेगी
बारिश की संभावना जताते हुए मौसम विभाग का कहना है कि 13 दिसंबर के आसपास एक सिस्टम बन रहा है इसका असर दो-तीन दिनों तक रहेगा जिससे 13 दिसंबर को राज्य के पश्चिमी जिलों जिनमें पलामू, लोहरदगा, लातेहार, गढ़वा आते हैं वहां बारिश हो सकती है वही 14 और 15 दिसंबर को राज्य के मध्य जिनमें रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ जिले आते हैं साथ ही दक्षिणी जिले जिनमें पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां जिलों में भी कहीं-कहीं हाल के दर्जे की बारिश हो सकती है आकाश में बादल रहने के कारण न्यूनतम तापमान अधिक हो जाएगा जबकि अधिकतम तापमान गिर सकता है