Skip to content
[adsforwp id="24637"]

VBU BA, BSc, BCom एडमिशन के लिए 16 तक करें आवेदन

Hazaribagh: विनोबा भावे विश्वविद्यालय के अंगित महाविद्यालयों में नामांकन कराने के लिए विश्वविद्यालय ने chancellor portal पर आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी है, जिन विद्यार्थियों ने अभी तक नामांकन के लिए आवेदन नहीं किया है वो 16 दिसम्बर तक आवेदन कर सकते हैं.

Also Read: देश सेवा करने का बेहतरीन मौका, रांची में होगी आर्मी भर्ती रैली

VBU BA, BSc, BCom Admission आवेदन प्रक्रिया (Application Process)/ How to Apply?

VBU BA, BSc, BCom, Admission 2020-23 के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन मोड से ही किया जा सकता है। पंजीकरण के 2 चरण हैं- 1. लॉग इन करना ,2.नामांकन शुल्क का भुगतान करना। VBU BA, BSc, BCom Admission की आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है:

VBU BA, BSc, BCom Admission: आ गई है 2nd मेरिट लिस्ट, ऐसे करें नामांकन... 1
  • लॉग इन पर क्लिक करें और अपनी जानकारी रजिस्टर ईमेल पासवर्ड से लॉग इन करें
  • अपने डैशबोर्ड पर जायें.
  • नीचे स्क्रॉल करें और PAY NOW पर क्लिक करें.
  • प्रक्रिया पूरी होने पर आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें. 
  • भुगतान हो जाने का बाद एप्लीकेशन और भुगतान स्लिप को सेव या प्रिंट कर लें.