Skip to content
Advertisement

JEE Mains 2021: जेईई मेन परीक्षा की तारीख घोषित इस दिन से होगी परीक्षाएं

संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2021 की होनेवाली परीक्षा इस वर्ष 23 फरवरी से 26 फरवरी तक होगी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने बुधवार को इसकी घोषणा की. अगले शैक्षणिक वर्ष में जेईई मेन कई सत्रों में परीक्षाएं आयोजित करेगा, जो फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई 2021 में आयोजित किया जाएगा. मंत्री ने कहा अगर कोई छात्र सभी चार सत्रों में उपस्थित होता है, तो भी वह रिजल्ट के लिए कंसीडर होगा.

पोखरियाल ने ट्विटर पर अपनी लाइव बातचीत में कहा कि पहली बार JEE Main 2021 परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, मलयालम, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू 13 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा – मंत्री ने जोर देकर कहा कि क्षेत्रीय भाषाओं में परीक्षाएं छात्रों को अपनी मातृभाषाओं में परीक्षाओं की बेहतर तैयारी करने में मदद करेंगी.

Advertisement
JEE Mains 2021: जेईई मेन परीक्षा की तारीख घोषित इस दिन से होगी परीक्षाएं 1